Loading...

Crop Failure Verification: रेवाड़ी जिले में फसल खराबा सत्यापन के लिए 90 क्षतिपूर्ति सहायक किए गए नियुक्त

Crop Failure Verification

Crop Failure Verification: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ विशेष गिरदावरी व ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से फसल खराबे के सत्यापन की स्थिति, रबी फसल खरीद स्थिति व कलेक्टर रेट निर्धारण बारे समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रेवाड़ी में 90 क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त

रेवाड़ी डीसी मोहम्मद इमरान रजा गुरूग्राम से वीसी से जुड़े और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को रेवाड़ी जिला से संबंधित विशेष गिरदावरी व ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से किए गए फसल खराबे के सत्यापन (Crop Failure Verification) की स्थिति व रबी फसल खरीद स्थिति बारे में आंकड़ों सहित विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला रेवाड़ी में 90 क्षतिपूर्ति सहायक नियुक्त किए गए हैं जो पटवारियों के साथ मिलकर खराब फसल के सत्यापन का कार्य कर रहे हैं।

IMD Weather Alert देश के इन राज्यों में बदला मौसम, 3 दिन जोरदार बारिश होगी, IMD ने जारी किया अलर्ट
Aaj Ka Mausam: देश के इन 4 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, 11 में शीतलहर का अलर्ट, देखें मौसम पूर्वानुमान

उन्होंने बताया कि जिला में पूरी पारदर्शिता के साथ फसल खराबा सत्यापन (Crop Failure Verification) का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शेष कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने रबी फसल की जानकारी देते हुए बताया कि जिला की मंडियों में फसल खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। फसल खरीद के दौरान किसानों की सुविधाओं व आवश्यकताओं का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

रबी फसल खरीद के दौरान पूरी पारदर्शिता रखने के दिए निर्देश 

एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल भी लघु सचिवालय सभागार में वीसी से जुड़े। उन्होंने वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक लेते हुए रबी फसल खरीद (Crop Failure Verification) के दौरान पूरी पारदर्शिता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की फसल को सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों अनुसार खरीदना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फसल खरीद के लिए जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं उन्हें सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जाए ताकि किसानों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने मंडी में आने वाले किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों के लिए मंडियों में पेयजल, शौचालय, छाया सहित अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

Unique ID of farmers under Agristack
Agristack के तहत किसानों की यूनिक आईडी बनाने की रफ्तार बढ़ाएं : Rewari ADC राहुल मोदी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.