Loading...

Project: रेवाड़ी में चार प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य शुरू, एक माह में पूरा होगा प्रोजेक्ट

Construction work of four major roads in Rewari has started and the project will be completed in a month.

Project: रेवाड़ी जिले में सड़क ढांचा सुधारने की दिशा में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ा कदम उठाया है। रविवार को जिले की चार प्रमुख सड़कों – राव अभय सिंह चौक धारूहेड़ा चुंगी, धामलाका रोड, खलियावास रोड और स्टेट हाईवे-22 (सुबाना-कोसली-नाहड़-कनीना मार्ग) के लगभग 3-4 किलोमीटर खंड का निर्माण कार्य शुरू किया गया।

इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार से ऑनलाइन माध्यम से किया। इसके साथ ही प्रदेशभर में 110 अन्य सड़कों के निर्माण कार्यों की शुरुआत भी हुई। अधिकारियों के अनुसार, रेवाड़ी की इन चारों सड़कों का निर्माण कार्य लगभग एक माह में पूरा हो जाएगा।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

एक्सईएन सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रस्ताव को पहले ही सरकार को भेजा गया था और मंजूरी मिलने के बाद बजट आवंटित कर दिया गया है। इन सड़कों का निर्माण पूरा होने से हजारों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और यात्रा अधिक सुगम होगी।

यह कार्य सेवा पखवाड़े के तहत तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले और सड़क तंत्र मजबूत हो सके।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

source: Dainik bhaskar

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.