Rewari News: भारी बारिश और जलभराव के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है। रेवाड़ी जिले के आसपास के इलाकों मे जहां बाजरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है।
कुदरत के कहर के कारण खेतों में खड़ी तैयार फसल हो या फिर कटाई के बाद रखी गई उपज—दोनों ही बारिश की मार से बच नहीं पाईं। किसानों का कहना है कि उन्होंने पूरी मेहनत कर फसल तैयार की थी, लेकिन भारी बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। किसान खेतों में खराब हुई फसल दिखाते हुए सरकार से मुआवजे की माँग कर रहे हैं।
https://youtu.be/hCX9bRXZHeY?si=klG_6S_Ui7OCKI6Z
वहीं सरकार की तरफ से भी 15 सितंबर तक ई क्षतिपूर्ति पोर्टल खुला रखने का फैसला लिया है। ताकि बाढ़ और अत्यधिक बारिश से प्रभावित किसान इस पोर्टल के माध्यम से अपनी खरीफ फसलों को हुए नुकसान की जानकारी अपलोड कर सकते हैं और क्षतिपूर्ति के लिए दावा दर्ज कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 4 लाख एकड़ फसलों के नुकसान के दावे इस पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं।