Loading...

Cyber Crime: बैंक ही हुआ ठगी का शिकार, मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज

cyber crime bank fraud

रेवाड़ी के एक बैंक मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी ( Cyber Crime ) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक ठग ने बैंक मैनेजर को फर्जी मेल भेजकर 15 लाख 25 हजार रूपए की मोटी रकम आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करा ली.

बैंक मैनेजर ने पुलिस में दी शिकायत

रेवाड़ी के सेक्टर 4 से इंडियन बैंक इलाहाबाद शाखा की मैनेजर ने पुलिस में शिकायत देखकर बताया है कि दीप इंजीनियरिंग कंपनी की तरफ से उन्हें एक आरटीजीएस ट्रांसफर संबंधित मेल मिला था . इसके बाद शातिर ठग ने बैंक में फर्जी कॉल भी की.  मिली रिक्वेस्ट के आधार पर बैंक ने मनीष प्रजापति नाम के एक शख्स के अकाउंट में दो बार में 15 लाख 25 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए.

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

दो बार में कराये पैसे ट्रांसफर

पहली बार 9 लाख 75 हजार रूपए व दूसरी बार साढ़े 5 लाख रूपए आरटीजीएस कर दिए. इसके बाद पता चला कि बैंक के साथ साइबर ठगों ने (Cyber Crime) फ्रॉड कर दिया. बैंक मैनेजर ने ट्रांसफर संबंधित डिटेल्स निकलवाए और इस मामले में मॉडल टाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज

जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि टेक्नोलॉजी के इस दौर में हमें कितना सतर्क रहने की जरूरत है . अगर हमने लापरवाही की तो कभी भी किसी तरीके से आपको भी ठग अपनी ठगी का शिकार बना सकते हैं. इसलिए जागरूकता रहें और सतर्क रहें.

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.