APK File: साइबर थाना पुलिस ने APK File भेजकर 15.5 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जिला इटावा (उत्तर प्रदेश) के मोहल्ला मकसूदपुरा निवासी जाहिद और इमामवाड़ा निवासी फरहान खान के रूप में हुई है।
मालपुरा निवासी देवेंद्र सिंह ने शिकायत में बताया कि 1 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक एपीके फाइल आई, जिस पर क्लिक करते ही उनका फोन हैंग हो गया। फोन रीसेट करने के बाद 5 नवंबर को जब उन्होंने बैंक में स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि 1 से 5 नवंबर के बीच 11 ट्रांजैक्शनों के जरिए 15.5 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए।
मामला दर्ज होने के बाद जांच में सामने आया कि ठगी की रकम में से 8 लाख रुपये जाहिद के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए, जबकि फरहान खान ने साइबर गिरोह को बैंक खाता उपलब्ध करवाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।