Loading...

डीसी ने अधिकारियों के साथ शहर की सीवरेज व पेय जल व्यवस्था का किया निरीक्षण, तुरंत समाधान के आदेश

डीसी सोमवार को शहर के आदर्श नगर सहित कई क्षेत्रों का दौरा करते हुए सीवरेज ओवरफ्लो व पेयजल से संबंधित समस्याओं का जायजा ले रहे थे। उन्होंने कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को सख्त निर्देश दिए कि जो भी कार्य विभाग द्वारा करवाए जा रहे हैं उनकी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

 

उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आदर्श नगर सहित रेवाड़ी शहर में जहां कहीं भी सीवरेज ओवरफ्लो व जल निकासी की समस्या है वहां पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करते हुए समस्या का तुरंत प्रभाव से समाधान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रेवाड़ी शहर में कोई भी सीवरेज ओवरफ्लो न हो इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

डीसी ने आदर्श नगर के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या का समाधान जल्द करा दिया जाएगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए है कि बरसात के मौसम को मध्यनजर रखते हुए सभी सीवरेज, नालों की अच्छी तरह से सफाई कराएं और जहां जरूरत हो वहां पम्प सेट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नालों की सफाई का कार्य व मेंटेनेंस का कार्य शीघ्र पूरा करें। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज ओवरफ्लो होने से जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए सीवरेज की अच्छी तरह से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।

 

नगर परिषद व जनस्वास्थ्य विभाग सजग रहकर करें कार्य :

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद रेवाड़ी व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे शहर में बने हुए सीवरेज की नियमित तौर पर सफाई कराना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या से परेशानी न आए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीवरों की सफाई अच्छी तरह से कराएं।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

रेवाड़ी शहर में आधारभूत विकास किया जाए सुनिश्चित :

डीसी ने कहा कि रेवाड़ी शहर की सभी कालोनियों में सीवरेज, पानी, सडक़ इत्यादि विकास कार्यों का आधारभूत विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे शहर ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाएं। डीसी को अपने बीच पाकर कालोनी वासियों ने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि डीसी साहब ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कॉलोनी की समस्या का समाधान कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ऐसे में लोगों को उम्मीद जगी है कि रेवाड़ी में विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करवाए जाएंगे।

यह रहे साथ :

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

निरीक्षण के दौरान एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विनय चौहान, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अभय सिंह, एक्सईएन नगरपरिषद अजय सिक्का सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण साथ रहे।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.