Loading...

Delhi Electric Buses: दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी, सड़कों पर दौड़ेंगी 500 नई इलेक्ट्रिक बसें

Delhi Electric Buses: दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली सरकार पर्यावरण अनुकूल सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है। शुक्रवार को परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली में ई-बस योजना पर एक बैठक की। इस बैठक में परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों और PMI इलेक्ट्रो मोबिलटी, स्विच मोबिलिटी, JBM जैसी बस कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

मंत्री ने बताया कि दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को तेजी से उन्न किया जा रहा है। अगले 2 महीनों में 500 नई ई-बसें दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगी। इसके अलावा साल के आखिर तक 1 हजार और बसें जोड़ी जाएगी। इससे दिल्ली वालों को स्वच्छ, सुविधाजनकर और प्रदूषण मुक्त यात्रा का विकल्प मिलेगा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

बस डिपो पर निर्माण कार्य और इलेक्ट्रिक चार्जिंग की सुविधाएं लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंत्री ने बस कंपनियों को ई-बस डिलीवरी जल्द करने और सभी प्रमुख डिपो में चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के निर्देश दिए। इससे नई बसें समय पर और सुचारू रूप से चल सकेंगीय़

दिल्ली में मौजूदा परिवहन नेटवर्क में इन इलेक्ट्रिक बसों को शामिल करने के लिए एक विशेष योजना बनाई जा रही है। शुरुआत में ये बसें 12KM के छोटे रास्तों पर चलेगी। विशेषकर उन इलाकों में जहां बड़ी बसें चलाना मुश्किल होता है। ये बसें खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में लोगों को लास्ट-माइल कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी, यानी उन्हें उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाएंगी।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.