रेवाड़ी (बावल) – Delhi-Jaipur Highway Banipur Chwok पर अधूरा पड़ा फ्लाईओवर अब लोगों के सब्र का इम्तिहान ले रहा है। सोमवार को बावल में हुई पंचायत में स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने एक सुर में कहा कि अगर निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
पंचायत के दौरान दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। लोगों ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फ्लाईओवर का काम अधर में छोड़ दिया है। इसके कारण लोगों को रोजाना जाम और हादसों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर एसडीएमऔर डीएसपी भी पंचायत में पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि काम जल्द शुरू कराया जाएगा। वहीं, एनएचएआई अधिकारियों ने निर्माण कार्य शुरू करने के लिए 15 दिन का समय मांगा है। पंचायत ने प्रधानमंत्री, सड़क परिवहन मंत्री और एनएचएआई अधिकारियों को एसडीएम बावल के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा।
लोगों ने कहा कि दिल्ली-जयपुर हाइवे देश की लाइफलाइन माना जाता है, लेकिन बनीपुर चौक पर अधूरा फ्लाईओवर लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बारिश के दिनों में सर्विस लेन पर बड़े-बड़े गड्ढे भर जाने से लंबा जाम लगता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
पंचायत ने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के अंदर काम शुरू नहीं हुआ तो महापंचायत बुलाकर बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा और आगे की रणनीति तय होगी।