Loading...

Haryana: हरियाणा की जेलों में बदलेगा कैदियों का डाइट चार्ट, ब्रेड-रस्क से लेकर दही-चावल तक होंगे शामिल

Diet chart of prisoners will change in Haryana jails

Haryana News: हरियाणा सरकार राज्य की जेलों में बंद कैदियों को अब बेहतर और वैरायटी से भरपूर खाना देने की तैयारी में हैजेल विभाग ने डाइट चार्ट में बदलाव का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेज दिया है, जिसमें ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में नए आइटम और विकल्प शामिल किए गए हैं।

क्या-क्या बदलेगा डाइट चार्ट में?

अब ब्रेकफास्ट (नाश्ता) में अब कैदियों को परंपरागत नाश्ते के साथ ब्रेड, रस्क और फैन (बेकरी आइटम) के विकल्प भी मिलेंगे। लंच और डिनर में मौसमी सब्जी, रोटी, दाल, चावल मिलेंगे। दही भी शामिल किया जाएगा, जो अब तक डाइट का हिस्सा नहीं था।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

कितना बढ़ेगा खर्च?

अभी प्रति कैदी की डाइट लागत 62.83 रुपये है। नए प्रस्ताव के अनुसार प्रति कैदी की लागत 75.10 रुपये आएगी। 12.27 रुपये प्रति कैदी रोजाना खर्च बढ़ाया गया है। इस बढ़ोतरी से सालाना लगभग 11.52 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च आएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा कैदियों पर औसतन खर्च के मामले में पहले से ही आंध्रप्रदेश के बाद देश में दूसरे नंबर पर है। इससे पहले सितंबर 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैदियों की डाइट में 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी, लेकिन डाइट चार्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

 

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

हरियाणा की जेलों में कैंटीन की सुविधा भी मौजूद है, जहां कैदी अपने खर्च पर ब्रांडेड सामान खरीद सकते हैंकैदी कोल्ड ड्रिंक, ब्रांडेड बिस्किट, नमकीन, फेस क्रीम, जूते-चप्पल तक खरीद सकते हैं।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.