Loading...

Dwarka Expressway: 2023 में देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे होगा शुरू

Dwarka Expressway : केंद्र सरकार सक्रिय रूप से देश के सभी कोनों में विश्व स्तर के बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दे रही है और ‘कनेक्टिविटी के माध्यम से समृद्धि’ का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इसी दिशा में दिल्ली में एलिवेटेड अर्बन द्वारका एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। यह 2023 तक बनकर तैयार होने की उम्मीद है इसके बारे में केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया है। यह एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है।

 

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

वायु प्रदूषण को कम करने में मददगार

नितिन गडकरी ने कहा कि NH-8 पर 50% -60% ट्रैफिक को नए एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा, जिससे सोहना रोड, गोल्फ कोर्स रोड और एयर एक्सटेंशन की ओर यातायात में सुधार होगा। एक बार 2023 में चालू होने के बाद, यह दिल्ली-एनसीआर में भी वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मदद करेगा।

 

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल
आगामी विश्व स्तरीय कॉरिडोर का हिस्सा और पार्सल होगा

उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे आगामी विश्व स्तरीय कॉरिडोर का हिस्सा और पार्सल होगा। क्योंकि इस परियोजना के निर्माण के लिए 2 लाख मीट्रिक टन स्टील (एफिल टॉवर में इस्तेमाल होने वाले स्टील का 30 गुना) और  20 लाख घन मीटर कंक्रीट (बुर्ज खलीफा में इस्तेमाल होने वाले कंक्रीट का 6 गुना) की खपत का अनुमान है। यह परियोजना एक इंजीनियरिंग इक्का भी है जिसमें 34 मीटर चौड़ा 8-लेन राजमार्ग शामिल है, जो एक ही घाट पर अपनी तरह का पहला निर्माण किया जा रहा है। द्वारका एक्सप्रेसवे में वृक्षारोपण का एक बड़ा कारनामा होगा जिसमें 12,000 पेड़ प्रत्यारोपित किए जाएंगे।

ये भी पढ़े : खुशखबरी: रेवाड़ी डिपो के बेड़े में शामिल होंगी बीएस-6 वर्जन इंजन वाली 10 बसें https://haryananews.in/?p=21867

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज
दिल्ली-एनसीआर में वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर

द्वारका एक्सप्रेसवे, जिसे हरियाणा हिस्से में उत्तरी परिधीय सड़क के रूप में भी जाना जाता है, को भारत में पहले एलिवेटेड शहरी एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्नत यातायात प्रबंधन प्रणाली, टोल प्रबंधन प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, निगरानी आदि जैसे अत्याधुनिक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (आईटीएस) से लैस होगा। इस प्रतिष्ठित परियोजना का विकास राजधानी दिल्ली की भीड़भाड़ कम करने की योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। एक बार द्वारका एक्सप्रेसवे पूरा हो जाने के बाद, यह द्वारका के सेक्टर 25 में आने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (आईआईसीसी) तक सीधी पहुंच प्रदान करेगा। उथली सुरंग के माध्यम से आईजीआई हवाई अड्डे को वैकल्पिक कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.