Loading...

Haryana: हरियाणा के अंबाला में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत, जीरकपुर, पंचकूला और दोसड़का के यात्रियों को राहत

Electric buses launched in Ambala, Haryana

Haryana News: हरियाणा रोडवेज ने अंबाला से जीरकपुर और पंचकूला के लिए वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत कर दी है। इन बसों का संचालन पहले ट्रायल के तौर पर किया गया था, जिसे अब औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। यह पहल न केवल यात्रियों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी एक अहम कदम मानी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में अंबाला डिपो में कुल 10 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध हैं। इनमें से 4 बसों का संचालन ट्रायल के रूप में विभिन्न रूटों पर किया जा रहा है। वहीं, 5 इलेक्ट्रिक बसें अंबाला सिटी बस स्टैंड से लेकर अंबाला छावनी बस स्टैंड के बीच नियमित रूप से संचालित की जा रही हैं।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

करीब 15 दिन पहले रोडवेज की ओर से साहा इंडस्ट्रियल एरिया और दोसड़का के लिए इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल किया गया था। हालांकि, साहा रूट पर यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम पाई गई, जिसके चलते वहां से एक बस को हटाकर दोसड़का रूट पर स्थानांतरित कर दिया गया। अब अंबाला सिटी से दो इलेक्ट्रिक बसें दोसड़का के लिए संचालित हो रही हैं, जो अंबाला छावनी, साहा और मुलाना होते हुए गंतव्य तक पहुंचती हैं। ये बसें सुबह और शाम को 4-4 फेरे लगाती हैं।

इसके अलावा, अंबाला सिटी बस स्टैंड से बोह गांव के लिए भी एक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गई है। यह बस सुबह बोह गांव के लिए रवाना होती है और दिनभर में अंबाला सिटी और कैंट के बीच यात्रा करती है।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जीरकपुर और पंचकूला के लिए बसों का संचालन सुबह 7:00 बजे और 7:30 बजे अंबाला सिटी से शुरू होता है। इसके बाद ये बसें 7:30 बजे और 8:00 बजे अंबाला कैंट से यात्रियों को लेकर रवाना होती हैं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.