Loading...

Electric City Bus: द्वारका एक्सप्रेसवे पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, नया गुरुग्राम कनेक्ट होगा

Electric City Bus: गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारका एक्सप्रेसवे पर सार्वजनिक परिवहन की समस्या के समाधान के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बसें चलाएगा। पहले चरण में मानेसर से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक बसें चलेगी।

इन इलेक्ट्रिक सिटी बसों की द्वारका एक्सप्रेसवे के किनारे रहने वाले हजारों लोग लंबे समय से डिमांड कर रहे थे। इस संबंध में यूनाइटेड RWA फेडरेशन के पदाधिकारियों ने गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड (GMCBL) के डिपो मैनेजर से मुलाकात कर इस प्रस्ताव को लागू करने की डिमांड की।

Kal Ka Rashifal: कल कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें कल का राशिफल

इस महीने रूट सर्वे
डिपो मैनेजर ने बताया कि जल्द ही एक टीम मानेसर से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक के रूट का सर्वे करेगी। सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद पहले चरम में इस रूट पर बस चलाई जाएगी। यात्रियों की मांग के अनुसार द्वारका एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने वाले दूसरे रूटों र भी सर्विस बढ़ा दी जाएगी।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

नया गुरुग्राम कनेक्ट होगा
यूनाइटेड आरडब्ल्यूए फेडरेशन(URF) ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक का दबाव बहुत बढ़ गया है। जबकि मानेसर से लेकर द्वारका तक सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट की कोई सुविधा नहीं है। मानेसर गुरुग्राम का बड़ा औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्र है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग मानेसर से दिल्ली और दिल्ली से मानेसर आवाजाही करते हैं। बस चलने से नया गुरुग्राम कनेक्ट होगा।

Kal ka Mosam: हरियाणा में इस दिन होगी बरसात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.