Loading...

Electricity Bill: आज ही हटा लें घर में रखी ये 4 चीजें, ना के बराबर आएगा बिजली बिल

Electricity Bill: आज के समय में हर कोई भारी भरकम बिजली के बिल से परेशान है। गर्मियों में एसी, पंखे और किचन एप्लायंसेज के कारण भी ज्यादा खर्चा आता है। ऐसे में हमें स्मार्ट फैसले लेने की जरूरत है ताकि बिजली का बिल ज्यादा न आए।

नॉर्मल नहीं, इन्वर्टर एसी चुनें
अगर आप बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो ईन्वर्टर एसी का चयन करेंग। क्योंकि यह सामान्य एसी की तुलना में बहुत कम बिजली खाता है। साथ ही यह कमरे के तापमान के हिसाब से अपने कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करता है, जिससे बिजली की खपत कम होती है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

पंखे का सही इस्तेमाल भी बचा सकता है बिल
आप पंखे का सही इस्तेमाल करके भी बिजली बिल कम कर सकते हैं। कई बार पंखें को चालू ही छोड़ देते हैं ।यहाँ आदत बिजली का बिल बढ़ाती है। ऐसे में जब कमरे में तभी पंखा चलाएं। उसका नियमित मेंटेनेंस करते रहें ताकि मोटर सही तरीके से चले और कम बिजली खर्च हो।

माइक्रोवेव – छुपा बिजली चोर!
माइक्रोवेव सबसे ज्यादा बिजली खाने वाला उपकरण है। जब हमें इन्हें स्टैंडबाय मोड पर छोड़ते हैं तो बिजली की ज्यादा खपत होती है। इस्तेमाल के बाद इन्हें मेन स्विच बंद कर देना चाहिए।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

एलईडी बल्ब और स्मार्ट उपकरण अपनाएं
पुराने बिजली खाने वाले बल्ब और उपकरणों को अलविदा कहें और नई LED बल्ब, 5 स्टार रेटेड फ्रिज, और स्मार्ट वॉशिंग मशीन जैसे उपकरणों से सालाना हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं।

थोड़ी समझदारी, बड़ी बचत!
छोटी-छोटी आदतों में बदलाव करके भी बिजली की बचत कर सकते हैं। फोन चार्जर को न निकालना, टीवी को स्टैंडबाय मोड पर छोड़ना, या दिन में अनावश्यक लाइट्स जलाना ऐसा करने से बिजली की खपत ज्यादा होती है।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.