Loading...

Expressway: ये एक्सप्रेसवे बदल देगा हरियाणा के इन लोगों की किस्मत, सरकार देगी 600 करोड़ रुपए का मुआवजा

Green Field Expressway: देशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। UP से अलीगढ़-पलवल हाईवे का सफर आसान बनाने के लिए सरकार जल्दी ही एक्सप्रेसवे का काम शुरु करने वाली है। वर्तमान में अलीगढ़-पलवल मार्ग के नवीनीकरण और चौड़ीकरण के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरु हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट में करीब 30 गावों की जमीन अधिग्रहण कर ली जाएगी। इस जमीन के बदले किसानो ंको करोड़ों को मुआवजा भी दिया जाएगा।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

UP के अलीगढ़ से हरियाणा के पलवल जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के तेजी से विकास के लिए सड़कों का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। साथ ही इससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके। अलीगढ़ से पलवल मार्ग के नवीनीकरण व चौड़ीकरण के लिए 30 गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17 गांव में लगभग 160 हेक्टर जमीन के लिए करीब 600 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

किन जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा?

इस हाईवे के चौड़ा होने से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बहुत से जिलों को का सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर जाने वालों को जाम से छुटकारा मिलेगा। ये नया एक्सप्रेस वे टप्पल में यमुना एक्सप्रेस वे और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज से जुड़ जाएगा।

जिससे अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली-एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम का सफर बहुत ही आसान हो जाएगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेस वे के बनने से नोएडा जेवर एयरपोर्ट पहुंचने में भी कम समय लगेगा।

Kal ka Mosam: हरियाणा में इस दिन होगी बरसात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

कौन से गांव शामिल होंगे?

इस प्रोजेक्ट में लगभग 30 गांव शामिल होंगे। भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जब तक पूरी नहीं हो जाती तब तक के लिए इन गावों की जमीन खरीदने और बेचने पर रोक लगाई गई है।

इस लिस्ट में अंडला, चौधाना, पीपल गांव, बझेडा, चमन नगलिया, रेसरी, अर्राना, नयावास, बामौती, लक्ष्मणगढी, मऊ, जरारा, रसूलपुर, ऐंचना, उदयगढी, बांकनेर, धर्मपुर, नगला अस्सू, इतवारपुर, बिचपुरी, खेड़िया बुजुर्ग, बुलाकीपुर, राजपुर, गनेशपुर, दमुआका, उसरह रसूलपुर, फाजिलपुर कलां, नांगल कलां और सोतीपुरा का नाम शामिल है।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.