Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के भूना खंड स्थित गांव नहला में बुधवार सुबह एक पारिवारिक विवाद ने भयावह रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो सगे भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की लाठी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 65 वर्षीय रघुवीर सिंह उर्फ रोडू के रूप में हुई है, जबकि आरोपी उसका छोटा भाई सतवीर सिंह है।
घटना सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। दोनों भाइयों के बीच किसी पुराने पारिवारिक मसले को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। इस बीच गुस्से में आकर सतवीर ने वहां रखी लाठी से रघुवीर सिंह के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रघुवीर मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा, जिसकी थोड़ी ही देर में मौत हो गई।
हत्या की सूचना मिलते ही भूना पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी भूना भिजवाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सतवीर सिंह को मौके से ही हिरासत में ले लिया है। भूना थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी।