Loading...

Haryana: हरियाणा में थाना प्रभारी और ASI समेत 4 पर FIR, जाने इसकी बड़ी वजह ?

FIR against 4 people including Station House

Haryana: हरियाणा के गोहाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा के जींद से लाए गए नकली देसी घी के मामले में स्पेशल जांच टीम ने चार पर FIR दर्ज कराई है। आरोपियों में सस्पेंड कर दिए गए गोहाना थाना सिटी प्रभारी अरुण कुमार और ASI संदीप के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। अरुण कुमार और संदीप की गिरफ्तारी के लिए छापे डाले जा रहे हैं। मामले में पुलिस आयुक्त व उपायुक्त गोहाना पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं।

10 दिसंबर 2025 को शहर थाना गोहाना की पुलिस ने खंदराई मोड़ के निकट से जींद में गुरुद्वारा कॉलोनी के सुनील कुमार को नकली देसी घी के साथ गिरफ्तार किया था। वह अर्टिगा गाड़ी में जींद से घी के डिब्बे लेकर आया था।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

जींद स्थित वीटा मिल्क प्लांट में गुणवत्ता नियंत्रक सहायक प्रबंधक बादल को मौके पर बुलाकर पूछताछ की तो गाड़ी से बरामद वीटा मार्का लगा 450 लीटर देसी घी नकली पाया गया था। बाद में पुलिस ने जींद के राजेंद्र नगर निवासी फैक्टरी मालिक नंदकिशोर को भी गिरफ्तार कर लिया था। दो दिन पहले जींद के एक आनंद नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में अधिकारियों को शिकायत मिली कि शहर थाना के SHO अरुण और ASI संदीप सही जांच नहीं कर रहे हैं। आरोपियों के नाम केस से हटाने की शिकायत पर SHO अरुण और ASI संदीप को लाइन हाजिर कर दिया था उसके बाद उनको निलंबित कर दिया गया।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

अब आगे की जांच गोहाना के एसीपी देवेंद्र, मोहाना थाना प्रभारी मोहन सिंह, एसआई जितेंद्र और साइबर सेल के एक सिपाही की SIT को सौंपी गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में SIT ने एसएचओ अरुण कुमार, ASI संदीप, सिटी थाने के हवलदार बसाऊ और सिपाही दुष्यंत पर FIR दर्ज कराई है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.