Loading...

Fire station: हरियाणा के प्रत्येक इंडस्ट्रियल सेक्टर और HSVP के सेक्टरों में बनाए जाएंगे फायर स्टेशन, उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी

Fire station

Fire station: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज पानीपत में “अग्नि एवं आपातकालीन सेवाएं”, गृह विभाग,उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा ” हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ” विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पानीपत में उद्योगों की अधिकता को देखते हुए पहले स्थापित फायर स्टेशन के अतिरिक्त एक अन्य फायर स्टेशन (Fire station) स्थापित करने के निर्देश दिए।

Fire station के लिए हीरो कंपनी  देगी 100 मोटरसाइकिल CSR फंड से

दुष्यंत चौटाला को बैठक में जानकारी दी गई कि वर्तमान में प्रदेश में 109 सरकारी तथा 34 प्राइवेट फायर स्टेशन (Fire station) हैं जिनमे आग बुझाने वाली कुल 607 गाड़ी और 102 मोटरसाइकिल हैं। इनके अलावा डिप्टी सीएम के अनुरोध पर हीरो कंपनी द्वारा 100 मोटरसाइकिल सीएसआर फंड के तहत दिए जाएंगे, इन मोटरसाइकिलों की मदद से भीड़ -भाड़ वाली गलियों एवं रास्तों तक पहुँच कर आग पर काबू पाने में सहायता मिल सकेगी।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

प्रत्येक इंडस्ट्रियल सेक्टर मे बनेगा फायर स्टेशन

डिप्टी सीएम ने कहा कि फायर स्टेशन को ऐसी जगह स्थापित किया जाना चाहिए जहाँ से ग्रामीण क्षेत्र में फसलों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए अग्निशमक गाड़ियों को पहुँचने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक धुरी कृषि और उद्योग -धंधे होते हैं , इसलिए दोनों को ही अग्नि जैसी घटनाओं से बचाना जरूरी होता है। उन्होंने राज्य के प्रत्येक इंडस्ट्रियल सेक्टर कम से कम एक फायर स्टेशन (Fire station) स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए मैपिंग करके प्रथम चरण में खरखौदा,सोहना तथा साहा की आईएमटी में फायर स्टेशन स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा 5 लाख से ज्यादा आबादी वाले सभी शहरों में फायर स्टेशन लगाए जाएं।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.