Firecracker Ban Rewari: पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने थाना थाना क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से पटाखो की बिक्री तथा पटाखे, गंधक व पोटाश के भंडारण करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की पुनरावृति न होने पाए।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो, बुलेट पटाखा फोडने वालो व ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालो पर सख्त कार्रवाई करें।
जिला पुलिस कप्तान ने कहा त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आमजन को राष्ट्र निर्माण में अहम ट्रैफिक नियमों की पालना करने एवं कानून तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस सहयोग की अपील की।
साथ ही किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस चौकी एवं थाना अथवा डायल 112 पर देने को बताया।