Firing in Ambala City Court Premises: हरियाणा के अंबाला सिटी के कोर्ट परिसर में शनिवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। जिसके चलते हड़ंकंप मच गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से 3 कारतूस के खोखे बरामद किए है। वहीं इस फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना करीब 11 बजे कोर्ट परिसर के गेट के पास हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह मामला गैंगवार से जुड़ा हुआ माना जाता है। हालांकि पुलिस अभी सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और कोर्ट परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल, बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।