Loading...

Gas Cylinder Scam: सावधान! क्या आपके LPG सिलिंडर में है 14.2 किलो गैस?, एजेंसी से घर तक आने में ऐसे हो जाती है गायब

Gas Cylinder Scam: हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए खबर सावधान करने वाली है। एजेंसी से जो सिलिंडर आपके घर डिलिवर होता है, जरूरी नहीं है कि उसमें गैस का वजन तय मानक के हिसाब से 14.2 KG ही होगा। क्योंकि, आपके शहर में Cylinder से गैस चोरी की जाती है।

जानकारी के मुताबिक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, माप-तौल विभाग और CM Flying की टीम ने प्लांट पर छापा मारकर गैस रीफिलिंग के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है।

यहां से बादशाहपुर की इडेंन एजेंसी के सप्लायर और ड्राइवर को पकड़ा गया। Indane के 58 भरे सिलिंडरों का वजन किया गया तो 1 से 3.5 KG तक गैस कम पाई गई। आरोपियों के खिलाफ भोंडसी थाने में केस दर्ज कराया है।

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

खबरों की मानें, तो टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुरेश चंद, धर्मवीर, दीपक कुमार, दीपक हुड्डा और उप निरीक्षक विनय कुमार ने दमदमा रोड, आरबीएसएम कॉलोनी जाफा फार्म स्थित प्लांट पर छापा मारा है।

यहां इंडेन के सिलिंडरों से लदी दो गाड़ियां मिलीं। जिसमें कुछ गैस सिलिंडर बाहर रखे थे। बांसुरीनुमा लोहे के औजार के जरिए भरे सिलिंडरों से खाली सिलिंडर में गैस निकाली जा रही थी। यहां दो लोग मिले, जिनकी पहचान आरबीएसएम कॉलोनी निवासी सुभाष और आदर्श यादव के रूप में हुई है।

दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे बादशाहपुर की एजेंसी में Supplier हैं। दोनों गोदाम से एक गाड़ी में 16 और दूसरी में 46 भरे सिलिंडर लेकर प्लांट पर आए थे। यहां भरे cylinder से खाली सिलिंडर में गैस डाल रहे थे। टीम ने भरे और खाली 60 cylinder के साथ गैस रीफिलिंग में इस्तेमाल होने वाला उपकरण बरामद किया है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

ऐसे लगती है आपको चपत

एक घरेलू गैस Cylinder का दाम 812 रुपये है। घरेलू गैस सिलिंडर का वजन 14.2 किलो होता है। इस हिसाब से एक KG गैस 57 रुपये की हुई। Cylinder में साढ़े 3 किलो गैस कम होती है तो ग्राहक को 200 रुपए तक की चपत लगती है।

घरेलू सिलिंडर में गैस का वजन 14 KG 200 ग्राम होना चाहिए। खाली सिलिंडर का वजन 15 किलो से साढ़े 16 किलो तक होता है। हर सिलिंडर के ऊपरी हिस्से पर वजन लिखा होता है।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

खाली सिलिंडर का वजन 16 KG हुआ तो भरे हुए सिलिंडर का वजन 30 KG 200 ग्राम होगा। सिलिंडर का वजन इससे कम होने पर तत्काल गैंस एजेंसी, खाद्य एंव आपूर्ति विभाग और माप-तौल विभाग से शिकायत कर सकते हैं।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.