Loading...

Gold and Silver Price Today: देशभर में सोने-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, जानें आपके शहर के ताजा भाव

Gold and Silver Price Today: अगर आप सोने में इनवेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं या अपने लिए सोने की ज्वैलरी खरीदना चाहते हैं, तो आपको खरीदारी से पहले सोने के ताजा भाव पता होने चाहिए, ताकि आपके साथ किसी तरह की कोई धोखाधड़ी न हो।

सोने के दाम में पिछले दिन के मुकाबले आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में आज 24 कैरेट सोने का दाम प्रति ग्राम 8,715 रुपये और 22 कैरेट सोने का दाम 7,989 रुपये प्रति ग्राम है। सभी दामों को आज अपडेट किया गया है और ये इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के अनुसार हैं।

Haryana ACB Action: हरियाणा में महिला क्लर्क रिश्वत लेते गिरफ्तार, NOC के बदले मांगे थे पैसे

अगर चांदी की बात करें, तो आज भारत में चांदी की कीमतों में उछाल आया है। आज चांदी की कीमत 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम है। बीते दिन के मुकाबले आज चांदी की कीमतों में काफी उछाल दर्ज किया गया है।

आपके शहर में सोने-चांदी की ताजा कीमतें

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने फिर बनाया रिकॉर्ड, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

शहर सोने की कीमत (24 कैरट, 1 Gram) चांदी की कीमत (1 KG)
मुंबई ₹8,715 ₹99,200
चेन्नई ₹8,715 ₹1,08,200
नई दिल्ली ₹8,730 ₹99,200
गुरुग्राम ₹8,730 ₹99,200
हैदराबाद ₹8,715 ₹1,08,200
बैंगलोर ₹8,715 ₹99,200
कोलकाता ₹8,715 ₹99,200
पटना ₹8,720 ₹99,200
चंडीगढ़ ₹8,730 ₹99,200
जयपुर ₹8,730 ₹99,200
लखनऊ ₹8,730 ₹99,200

Haryana Weather Update: हरियाणा में कोहरे का कहर, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.