Gold Silver Price: अगर आप सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले कुछ दिनों से सोने चांदी की कीमतों में आग लगी हुई है। अब सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि चांदी भी आसमान छू रही है।
1 किलो चांदी का भाव 3 लाख से ऊपर पहुंच गया। ऐसा पहली बार हुआ है कि चांदी ने सोने की कीमतों को भी मात दे दी है। वहीं सोने के दाम भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। जानिए आज सोने चांदी के ताजा भाव क्या रहने वाले हैं।
इस साल लगभग 65,614 रुपये का इजाफा
साल 2025 में चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी गई थी। लेकिन ये तेजी साल 2026 की शुरुआत में बरकरार है। जनवरी महीने में 1 किलो चांदी के रेट में लगभग 65,614 रुपये की बढ़ोत्तरी देखी गई है। 31 दिसंबर 2025 को 1 किलो चांदी की रेट 2,35,701 रुपये था, जो अब बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलो हो गया है।
आज सोने के भाव
चांदी के साथ सोने की कीमतें भी आसमान छू रही है। बाजार खुलते ही सोने का रेट बढ़कर 1,45,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका मतलब है कि 10 ग्राम सोना झटके में 2,983 रुपये महंगा हो गया।
Sahab Mali is an independent journalist known for ethical reporting and ground-level news coverage focused on public interest and social accountability.