Gold Silver Price: सोने चांदी के रेटों में बड़ा उछाल आ गया है। आइए जानते है आज सोने चांदी की कीमत कहां तक पहुँच गई है। आज बुधवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बाजार खुलते ही चांदी करीब 12,000 रुपये चढ़ गई।
सोने भी नई कीमतों में आसमान पर पहुंच गया है। घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों धातुओं के भाव शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे हैं। MCX एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव 0.50% या 705 रुपये की बढ़त के साथ 1,42,946 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। Gold Silver Price Today
चांदी में जबरदस्त उछाल
चांदी की कीमतों में भारी-भरकम तेजी देखी जा रही है। MCX एक्सचेंज पर बुधवार सुबह चांदी का भाव 4.49% या 12,365 रुपये की बढ़त के साथ 2,87,552 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
क्यों आई तेजी?
सोने-चांदी में आई इस तेजी की वजह US फेड रेट कट को लेकर बढ़ी हुई उम्मीदें हैं। अमेरिका में महंगाई के आंकड़े राहत भरे रहे हैं। इससे इस साल अमेरिकी ब्याज दरों में कटोती की उम्मीदों को पंख लग गए हैं। इससे सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला है। Gold Silver Price Today
सोने का वैश्विक भाव
सोने की वैश्विक कीमतों में भी आज बुधवार को तेजी देखी जा रही है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.80% या 36.90 Dollar की बढ़त के साथ 4,636 Dollar प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.94% या 43.34 Dollar की बढ़त के साथ 4,629.86 Dollar प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। Gold Silver Price Today
चांदी का वैश्विक भाव
चांदी की वैश्विक कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। कॉमेक्स पर चांदी 5.20% या 4.49 Dollar की बढ़त के साथ 90.83 Dollar प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, सिल्वर स्पॉट इस समय 5.08% या 4.42 Dollar की बढ़त के साथ 91.36 Dollar प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।