Loading...

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

 

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर की बोली नदी के किनारे सुबह से ही कारीगरों की हलचल शुरु हो जाती है। जैसे ही नदी का पानी कम होता है तो कारीगर अपने पारंपरिक औजारों को लेकर नदी में उतर जाते हैं।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

नदी में रेत और मिट्टी को खंगालना शुरू कर देते हैं। इन कारीगरों का काम बेहद मेहनत भरा होता है। नदी की रेत को पहले इकट्ठा किया जाता है और फिर से पानी से धोकर छान लिया जाता है।

इस दौरान रेत में छिपे बारिक सोने के कण अलग कर लिए जाते हैं। कारीगरों क कहना है कि यह हुनर उन्होंने अपने बुजुर्गों से सीखा है। कई पीढियों से उनका परिवार ये काम करता आ रहा है। लेकिन समय के साथ सोने के कण बहुत कम होते जा रहे हैं।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

नदी से निकाले गए इस सोने को कारीगर रोजाना सुनारों के पास बेचते हैं। इसी से वे अपने घर का खर्च चलाते हैं। कारीगरों की मानें तो कई बार पूरे दिन की मेहनत के बाद सिर्फ कुछ ही कण सोना हाथ लगता है। लेकिन फिर भी यह उनकी आजीविका का एकमात्र साधन है।

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.