Loading...

Gold Rate Today: 97 हजार के पार पहुंचा सोने का रेट, जानिए आज का 22, 24 कैरेट सोने का का भाव

Gold Rate Today: पिछले काफी समय में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज 18 अप्रैल को भी सोने का रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। आज ज्यादातर शहरों में सोने का भाव 97,770 के पार पहुंच गया है। जानिए आज शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 का सोने-चांदी का ताजा भाव।

चांदी का रेट
आज 18 अप्रैल 2005 को चांदी का भाव 99,900 रुपये पर रहा। चांदी के रेट में कल की तुलना में आज 100 रुपये की गिरावट रही।

Haryana News: हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए खुशखबरी, बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

दिल्ली-मुंबई में सोने का रेट
शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का रेट 89,600 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोने की दाम 89,450 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 22 कैरेट सोने का दाम 89,600 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में 22 कैरेट सोना 89,450 रुपये और 24 कैरेट सोना 97,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

शहर का नाम 22 कैरेट गोल्ड रेट 24 कैरेट गोल्ड रेट
दिल्ली 89,600 97,730
चेन्नई 89,450 97,580
मुंबई 89,450 97,580
कोलकाता 89,450 97,580
जयपुर 89,600 97,730
नोएडा 89,600 97,730
गाजियाबाद 89,600 97,730
लखनऊ 89,600 97,730
बंगलुरु 89,450 97,580
पटना 89,450 97,580

सोने में तेजी के कारण
अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और टेक्स की लड़ाई के कारण सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना फिर से महंगा हो गया है। जिससे भारत में गोल्ड की कीमतें आसमान छू रही हैं।

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर बाजार में मार्केट में हालात सामान्य रहते हैं तो अगले 6 महीने में सोने की कीमतें 75 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम रह सकती है। लेकिन अगर अमेरिका-चीन का टैरिफ विवाद और बढ़ा तो सोन का दाम 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.