SSC Bharti: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप-सी के 3,131 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 18 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
SSC के अनुसार लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (JSA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), पोस्टल और सॉर्टिंग असिस्टेंट जैसे पदों के लिए वे ही उम्मीदवार पात्र होंगे, जिन्होंने 12वीं (10+2) परीक्षा पास की हो और उनकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 18 जुलाई 2025, रात 11 बजे
आवेदन सुधार विंडो: 23 से 24 जुलाई 2025
आवेदन कैसे करें?
– SSC की नई आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएँ।
– SSC CHSL 2025 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
– एक बार पंजीकरण करें (आधार/पैन/वोटर आईडी के साथ)।
– व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें।
– पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
– शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
आवेदन शुल्क
– सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी: ₹100
– एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और सभी महिला उम्मीदवार: शुल्क माफ
परीक्षाएं
टियर-I परीक्षा: 8 से 18 सितंबर 2025 (कंप्यूटर आधारित)
टियर-II परीक्षा: फरवरी-मार्च 2026 के बीच (सीबीटी मोड)
सहायता के लिए हेल्पलाइन
यदि किसी उम्मीदवार को पंजीकरण या शुल्क भुगतान में कोई समस्या आती है, तो वह एसएससी की टोल-फ्री हेल्पलाइन 18003093063 पर संपर्क कर सकता है।