Haryana News; हरियाणा सरकार ने किसानों को बिजली लोड बढ़वाने की सुविधा देने के लिए एक बड़ी पहल की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने स्वैच्छिक लोड घोषणा योजना (Voluntary Load Declaration Scheme) की शुरुआत की है, जिसके तहत अब किसान बिना किसी जटिल प्रक्रिया के अपने ट्यूबवेल कनेक्शन का लोड बढ़वा सकेंगे।
इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के किसान अपने ट्यूबवेल मोटर कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह सुविधा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) दोनों के पोर्टलों पर उपलब्ध है। योजना का लाभ 31 जुलाई 2025 तक उठाया जा सकता है।
इतना देना होगा शुल्क
लोड बढ़वाने किसानों को 100 रुपये प्रति किलोवाट की दर से शुल्क देना होगा। 1500 रुपये प्रति BHP का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
बिजली निगम ट्रांसफार्मर, सर्विस केबल और अन्य उपकरणों को खुद के खर्च पर बदलेगा, किसानों से इसका कोई पैसा नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
किसान बिजली निगम के पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कोई फॉर्म या हलफनामा जमा करने की आवश्यकता नहीं है। उपभोक्ता को स्व-घोषणा पत्र देना होगा और एडवांस कंजम्पशन डिपॉजिट जमा करना होगा।