Haryana news: हरियाणा पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के हित में एक अहम फैसला लेते हुए कांस्टेबलों को उनकी पसंद की जगह पर पोस्टिंग का अवसर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जो 28 अगस्त से शुरू होकर 25 सितंबर 2025 तक चलेगी। इस दौरान कांस्टेबल निर्धारित पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
10 जिलों का चयन कर सकेंगे कांस्टेबल
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इच्छुक पुरुष और महिला कांस्टेबल अधिकतम 10 जिलों को अपने ट्रांसफर विकल्प के रूप में चुन सकेंगे। यदि कोई कांस्टेबल कम जिलों को चुनना चाहता है, तो उसे भी अनुमति दी गई है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने पलवल, नूंह, महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पंचकूला सहित कुछ जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को विशेष रूप से पत्र भेजा है।
ये पुलिसकर्मी नहीं होंगे पात्र
हालांकि, इस ट्रांसफर ड्राइव में सभी कांस्टेबल भाग नहीं ले सकेंगे। कुछ विभागों और विशेष ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को इससे बाहर रखा गया है, जिनमें एससीबी (Special Crime Branch), सीआईडी (Criminal Investigation Department), एसीबी (Anti Corruption Bureau), एचएसएनबी शामिल हैं। हालांकि, प्रशिक्षण संस्थानों में अस्थायी ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल इस प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
आवेदन भरते समय कांस्टेबल को मौजूदा तैनाती यूनिट, जन्म तिथि, बेल्ट नंबर की जानकारियां पोर्टल पर दर्ज करनी होंगी। साथ ही उनके खिलाफ कोई विभागीय जांच या कार्रवाई लंबित नहीं होनी चाहिए।
अगर किसी जानकारी में गलती हो जाती है, तो उसे संशोधित (edit) करने का विकल्प भी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा।