Loading...

Haryana: हरियाणा में स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान

Haryana News: हरियाणा में कई राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को टाट-पट्टी या धरती पर बैठकर पढ़ाई करने की समस्या का सामना करना पड़ता है। यह मुद्दा तब से सामने आ रहा है जब शिक्षा निदेशालय के पास विभिन्न जिलों से शिकायतें पहुंची हैं कि स्कूलों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इन समस्याओं को देखते हुए शिक्षा विभाग ने नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं और संसाधन मुहैया करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

डुअल डेस्क की व्यवस्था

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर स्कूलों में डुअल डेस्क की डिमांड भेजने के निर्देश दिए हैं। इस पत्र में एक प्रोफार्मा भेजा गया है, जिसमें स्कूल और ब्लॉक का नाम, नौवीं से 12वीं तक पंजीकृत छात्रों की संख्या और डुअल डेस्क की मांग के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता है। निदेशालय ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि प्रोफार्मा के आधार पर जानकारी तथ्यहीन पाई जाती है, तो संबंधित स्कूल मुखिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

स्कूलों में संसाधनों का सत्यापन

हाल ही में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कक्षा-कक्ष और अन्य संसाधनों का सत्यापन किया था। यह सत्यापन प्रक्रिया चार दिन तक चली, जिसमें शिक्षा निदेशालय और जिला स्तर के अधिकारियों ने स्कूलों में जाकर स्थिति का जायजा लिया। रिपोर्ट के अनुसार, स्कूलों में बैठने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का सत्यापन 1 मार्च तक किया जाएगा। इसके बाद, 10 प्रतिशत स्कूलों का तकनीकी टीम मुआयना करेगी और रिपोर्ट तैयार करके 5 मार्च तक निदेशालय भेजी जाएगी।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.