Haryana News: हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश की सभी बड़ी परियोजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। इन कोड को स्कैन करते ही योजना की पूरी डिटेल मिल जाएगी।
क्वालिटी एश्योरेंस अथॉरिटी के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया की सीएम के निर्देशों के अनुरूप क्यूएए ने विभिन्न परियोजनाओं का विस्तृत तकनीकी ऑडिट किया है। इसमें 25 बड़ी परिजनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा परियोजनाओं की तैयारी और क्रियान्वयन को मजबूत करने के लिए सभी ग्रीनफील्ड सड़क परियोजनाओं, पुलों, फ्लाईओवर, रोड ओवरब्रिज, रोड अंडरब्रिज व पांच करोड़ से अधिक लागत की सभी सड़क परियोजनाओं के लिए डीपीआर और डिजाइन कंसलटेंट की नियुक्ति अनिवार्य की गई है।