Growing population: रेवाड़ी पहुंचे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई। उन्होने कहा कि आज भारत सबसे युवा देशों में है। लेकिन हमेशा तो शायद नहीं रहेगा। इसलिए अगर जनसंख्या पर कंट्रोल नहीं किया गया तो आने वाले समय में चाइना की तरह हमारे देश का भी इंफास्टेक्चर बिगड़ना शुरू हो जाएगा।
जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सतपाल मालिक मामले पर बयान
दुष्यंत चौटाला ने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सतपाल मालिक मामले पर कहा कि उन्हे सीबीआई ने केवल जांच के लिए बुलाया है। ताकि पता लगाया जा सकें कि उस वक्त क्या हुआ था। इससे ज्यादा ये कोई मामला नहीं है।

हरियाणा की फैमली को किया है ट्रेस
साथ ही रेवाड़ी पहुँचे दुष्यंत चौटाला ने सुडान में फंसे भारतीयों को लेकर कहा कि भारत सरकार उन्हे अपने देश लाने के लिए लगी हुई है। जो हरियाणा की फैमली है उसे भी ट्रेस कर लिया गया है। लेकिन लाने की व्यवस्था लिमिटिड है इसलिए थोड़ा वक्त लग रहा है।
45 लाख मीट्रिक टन गेंहू सरकार खरीद चुकी
बता दें कि अनाज मंडियों में भी उठान की समस्या बनी हुई है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि रविवार शाम तक 75 फीसदी गेंहू का उठान करके गोदाम तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अबतक 45 लाख मीट्रिक टन गेंहू सरकार खरीद चुकी है। जिसमें से 42 फीसदी गेंहू का उठान हो चुका है।