Loading...

हर हित रिटेल योजना : ग्रामीण अंचल में बढ़ेगा व्यापार और आधुनिक बाजार

हर हित रिटेल योजना : ग्रामीण अंचल में बढ़ेगा व्यापार और आधुनिक बाजार

रेवाड़ी, 29 अगस्त: हरियाणा सरकार की ग्रामीण अंचल में स्वरोजगार के माध्यम से व्यापार को बढ़ावा देने व आधुनिक बाजार खोलने के लिए हर हित रिटेल योजना आरंभ की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने बीते दिनों स्वयं इस योजना का शुभारंभ किया था। हर हित रिटेल स्टोर योजना की फ्रैंचाइजी के लिए इन दिनों आवेदन भी शुरू हो चुके हैं, इच्छुक युवा हर हित योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव की जरूरत की हर चीज गांव में ही मिले इस मकसद से योजना को तैयार किया गया है। इसका मुख्य मकसद ग्रामीण उपभोक्ताओं को उनके गांव में ही माडर्न रिटेल बाजार के द्वारा उच्च गुणवत्ता की चीजें बेहतर दामों पर उपलब्ध करवाना है। इस योजना के अंतगर्त सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यमों (एम.एस.एम.ई) तथा स्वयं सहायता समूहों की विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाया मिलेगा। इस योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। इसके साथ साथ प्रथम चरण में योग्य उम्मीदवारों की स्टोर साइट सर्वे किया जा रहा है। स्टोर साइट सर्वे विभाग की ओर से निशुल्क किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक हर हित योजना की वेबसाइट  www.harhith.com  पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए हर हित के सपोर्ट डेस्क नंबर 9517951711 पर संपर्क कर सकते हैं।

आवेदन के लिए यह होंगी पात्रता

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

हर हित रिटेल योजना के तहत मात्र 12वीं पास युवा अपना स्टोर खोल सकता है। इसकी आयु सीमा 21 से 35 वर्ष तक है। प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2024 तक हरियाणा को बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्तबनाना है। इसी क्रम में युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार ने इस सराहनीय योजना को आगे बढ़ाया है। पहले चरण में जिन गांव की जनसंख्या 3000 से ज्यादा है उनका चयन किया जाएगा। साथ ही उसी गांव के युवा को हर हित फ्रैंचाइजी मिलेगी।

स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड की इस योजना में हर हित रिटेल स्टोर खोलने से राज्य सरकार का युवाओं को नौकरी तलाशने वाले के बजाय स्वयं अन्य को रोजगार देने वाला बनाया जाएगा। साथ ही हर हित रिटेल क्षेत्र को पुनर्जीवित करेगा और प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हरियाणा की अर्थव्यवस्था का उत्थान करेगा। इस योजना के तहत 5000 स्टोर खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 2000  स्टोर खोले जाएंगे, जिसमें से 1500 स्टोर ग्रामीण इलाकों में और 500 स्टोर शहरी इलाकों में खुलेंगे। सरकार ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक 100 स्टोर खोलने का लक्ष्य रखा है। इन स्टोर के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले दैनिक जरूरतों के उत्पादों  की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों तक उचित मूल्य पर पहुंच सुनिश्चित होगी।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

रिटेल स्टोर के लिए मिलेगी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन से भी सहायता

हर हित रिटेल योजना के तहत प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने में सहायता प्रदान की जाएगी। बैंक लोन प्रदान करवाने के लिए चयनित उम्मीदवार को हर हित की फ्रैंचाइजी आवेदन के साथ साथ मुद्रा लोन लेने के लिए वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। चयनित उम्मीदवार का आवेदन एसबीआई बैंक या आवेदक का खाता जिस भी बैंक में है को भेजा जाएगा। एसबीआई नोडल अधिकारी का नंबर आगे लोन संबंधी प्रसंस्करण के लिए उम्मीदवार के साथ साझा किया जाएगा या उम्मीदवार ऋण सहायता के लिए अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को बैंक द्वारा लोन आवंटित किया जाएगा।

Winter holidays extended again in these schools
School Holiday: इन स्कूलों में फिर बढ़ी सर्दी की छुट्टियां, अब इस दिन खुलेंगे स्कूल ?

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.