Haryana 10th-12th Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं-12वीं के एग्जाम रिजल्ट की घोषणा की तैयारी कर ली है। इसी हफ्ते 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। वहां 10वीं कक्षा का परिणा म अगले हफ्ते घोषित होने की उम्मीद है।
10वीं कक्षा के मैथ सबजेक्ट की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने पर बहुत विवाद हुआ था और काफी स्कूल संचालकों, माता-पिता, परिक्षार्थियों ने परीक्षा दोबारा कराने या ग्रेस मार्क्स देने की मांग की थी।
इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एक और बड़ा बदलाव करने जा रहा है। वह है टॉपर्स की लिस्ट जारी करना। बोर्ड की ओर से टॉपर्स की लिस्ट तैयार की गई है और रिजल्ट के साथ इसे भी जारी किया जाएगा। पिछले साल के दौरान टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई थी।
उत्तर पुस्तिका की जांच शुरू
संभावना है कि 12 मई को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाए। इसके बाद 15 मई को 10वीं का परिणा घोषित होने की संभावना है। फरवरी-मार्च महीने में हुई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में करीब 1424 परीक्षा केंद्रो पर करीब 522529 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे। इनमें 10वीं के करीब 293746 और 12वीं में करीब 223713 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षाओं के बाद उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य शुरू हुआ।