Loading...

Haryana ACB Action: हरियाणा में FCI मैनेजर 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, क्लर्क से ट्रांसफर की एवज में मांगे थे पैसे

Haryana ACB Action: FCI manager arrested red handed while taking 30 thousand bribe in Haryana, had demanded money from clerk in exchange for transfer

Haryana ACB Action: हरियाणा के सोनीपत में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मैनेजर को 30 हजार कि रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिफ्तार किया है। आरोपी मैनजेर दफ्तर में ही तैनात क्लर्क का तबादला करने के बदले रिश्वत मांग रहा था।

क्लर्क ने आरोपी की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर मैनेजर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

गोहाना ट्रांसफर चाहता था
गोहाना के आदर्श नगर निवासी विपिन ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह बरोदा गांव में एफसीआई में असिस्टेंट ग्रेड-2 की पोस्ट पर तैनात है। उसका घर गोहाना में है इसलिए वह गोहाना में अपना ट्रांसफर करवाना चाहता था। ऐसे में इस बात को लेकर उसने मैनेजर से बात की। एफसीआई मैनेज धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि ट्रांसफर हो जाएगा, लेकिन इसके लिए पैसे देने पड़ेंगे। साथ ही तुम्हारे पास जो बिल पेंडिंग है उन्हें भी पास कर दूंगा।

रोजाना पैसों को लेकर परेशान करने लगा
शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 दिन से धर्मेंद्र रोजाना पैसों को लेकर उसे परेशान करने लगा। इससे परेशान होकर उसने सोनीपत की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से इसकी शिकायत की।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, पढ़ें अपना राशिफल

शिकायत को वेरिफाइ करने के बाद टीम ने जाल बिछाया। सोमवार को मैं 30 हजार रुपए की रिश्वत लेकर गोहाना में मैनेजर के पास गया। जैसे ही मैंने धर्मेंद्र को पैसे दिए तो टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

ACB इंस्पेक्टर बोले- कोर्ट में पेश करेंगे
सोनीपत में एसीबी के इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने कहा कि FCI डिपार्टमेंट के क्लर्क विपिन से तबादले के नाम पर 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार निरोधी नीति के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

 

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.