Loading...

Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गृह रक्षी और बिचौलिया को किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने गुरुवार को गृह रक्षी इरफान और बिचौलिया आबिद हुसैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं और बीएनएस की प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिकायत पर कार्यवाही करते हुए एसीबी गुरुग्राम ने पाया कि आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से उसके पति से जुड़े साइबर थाना नूंह के मामलों में धारा कम करने और चालान जल्द न्यायालय में प्रस्तुत करने के बदले 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही थी।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

एसीबी की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से शिकायतकर्ता को मांगी गई रिश्वत के तौर पर 30,000 रुपये देकर भेजा। जैसे ही आबिद और इरफान ने शिकायतकर्ता से यह राशि स्वीकार की, एसीबी गुरुग्राम की टीम ने तुरंत घेराबंदी करते हुए दोनों को साइबर थाना नूंह के सामने से रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही दोनों के कब्जे से 30,000 रुपये की राशि बरामद की गई।

 

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.