Loading...

Haryana Alert: टांगरी नदी में बढ़े जलस्तर पर मंत्री अनिल विज का दौरा, प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश

haryana alert

Haryana Alert: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार सुबह अंबाला छावनी में टांगरी नदी के बढ़े हुए जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि नदी के अंदर या आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया जाए।

टांगरी नदी में सुबह 30 हजार क्यूसिक से अधिक पानी आया, जो सामान्य से काफी ज्यादा है। इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कश्तियाँ भी मंगवाई गई हैं।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

अनिल विज ने बताया कि पहाड़ों पर अधिक बारिश होने के कारण नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ा है। हालांकि बरसाती सीजन से पहले नदी को गहरा करने का काम किया गया था, जिससे पानी का बहाव सुचारू रूप से निकल रहा है। उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अपना आवश्यक सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

मंत्री विज ने टांगरी नदी के दोनों किनारों पर स्थित कालोनियों का दौरा किया, जिनमें मतिदास नगर, गोल्डन पार्क, बब्याल, रामपुर, सरसेहड़ी, प्रभु प्रेम पुरम, करधान, नग्गल और महेशनगर पंप हाउस क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग, पुलिस, नगर परिषद और अन्य विभागों को समन्वय से काम करने और बार-बार अनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

 

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.