Haryana Alert: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार सुबह अंबाला छावनी में टांगरी नदी के बढ़े हुए जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि नदी के अंदर या आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए और लगातार अनाउंसमेंट कर लोगों को सतर्क किया जाए।
टांगरी नदी में सुबह 30 हजार क्यूसिक से अधिक पानी आया, जो सामान्य से काफी ज्यादा है। इसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कश्तियाँ भी मंगवाई गई हैं।
अनिल विज ने बताया कि पहाड़ों पर अधिक बारिश होने के कारण नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ा है। हालांकि बरसाती सीजन से पहले नदी को गहरा करने का काम किया गया था, जिससे पानी का बहाव सुचारू रूप से निकल रहा है। उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है और स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे अपना आवश्यक सामान लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
मंत्री विज ने टांगरी नदी के दोनों किनारों पर स्थित कालोनियों का दौरा किया, जिनमें मतिदास नगर, गोल्डन पार्क, बब्याल, रामपुर, सरसेहड़ी, प्रभु प्रेम पुरम, करधान, नग्गल और महेशनगर पंप हाउस क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग, पुलिस, नगर परिषद और अन्य विभागों को समन्वय से काम करने और बार-बार अनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए।