Loading...

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा एक्शन, इन लोगों के बंद हुए BPL कार्ड ?

Haryana: हरियाणा की सैनी सरकार ने BPL लिस्ट से 2.75 लाख कार्ड धारकों को हटा दिया है। हरियाणा में अप्रैल 2025 तक BPL कार्डधारकों की संख्या करीब 51,97,984 थी, जो अब घटकर 49,22,908 रह गई है। इस दौरान करीब 2,75,076 BPL कार्ड यानी 5 फीसदी हटा दिए गए हैं।

एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो करीब 12 लाख लोगों से जुड़े इन BPL कार्डों के सत्यापन कार्य के दौरान सामने आया कि बड़ी संख्या में लोग लंबे समय से राशन लेने ही नहीं आ रहे थे। Haryana BPL Card

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

प्रदेश सरकार के आंकड़ों में सामने आया कि 70 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे (BPL) है। इससे सवाल उठा कि जिस राज्य की प्रति व्यक्ति आय 2023-24 में करीब 2.96 लाख रुपये थी, उसमें इतने लोग BPL कैसे हो सकते हैं। इसके बाद प्रदेश की सैनी सरकार ने BPL कार्डों की समीक्षा की। ऐसे कार्डधारकों की पहचान की गई, जो पिछले कई महीने से राशन लेने नहीं आए।

करीब एक महीने तक चले सत्यापन कार्य के बाद सामने आया कि बड़ी तादाद में ऐसे लोग भी थे, जो अपात्र होते हुए भी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे, इसके बाद दोनों कैटेगरी के 2.75 लाख BPL कार्डधारकों को अब List से हटा दिया गया। अब ये लोग सस्ते राशन की सुविधा नहीं ले सकेंगे। Haryana BPL Card

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक अमित शेखावत ने बताया कि फरीदाबाद में 18,200, हिसार में 16,776, करनाल में 15,026 और सिरसा में 15,369 BPL कार्ड काटे गए हैं।

अमित शेखावत ने बताया कि राशन कार्ड बनाने का कार्य नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधीन है। खाद्य आपूर्ति विभाग सिर्फ अपना वितरण का दायित्व निभा रहा है। Haryana BPL Card

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

उन्होंने कि हरियाणा 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले अपने आप ही BPL की कैटेगरी में आ जाते हैं। इन्हें सस्ते राशन के अलावा गैस के सिलिंडर में सब्सिडी, रोडवेज बसों में 1000 KM तक निशुल्क यात्रा के लिए Happy Card और स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं का लाभ भी मिलता है।

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.