Loading...

Haryana News: हरियाणा में बिजली निगम को ALM गिरफ्तार, 7500 की ले रहा था रिश्वत

Haryana News हरियाणा में बिजली निगम को ALM गिरफ्तार, 7500 की ले रहा था रिश्वत

Haryana News: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, उपकेन्द्र पलवल ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के ए.एल.एम. गणेश कुमार को ₹7,500 की नकद रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Haryana News: हरियाणा में घायलों की मदद करने पर मिलेंगे 25 हजार रुपये, सरकार ने किया ऐलान

ब्यूरो के अनुसार, शिकायत में बताया गया कि हरियाणा सरकार की घर-घर बिजली योजना के तहत गांव मंडौरी में बिजली के खंभे, केबल और मीटर लगाने का कार्य चल रहा है तथा इस प्रक्रिया की जिम्मेदारी लाइनमैन गणेश कुमार के पास थी।शिकायत के अनुसार, आवेदक का मकान मुख्य सड़क से लगभग 300 मीटर दूर स्थित है। जब बिजली कनेक्शन और खंभा लगाने का अनुरोध किया गया तो लाइनमैन ने ₹10,000 की रिश्वत की मांग की। मजबूरीवश 22 दिसंबर 2025 को ₹2,500 की राशि आरोपी को दी गई, लेकिन इसके बावजूद न तो खंभा लगाया गया और न ही बिजली मीटर लगाया गया। इसके बाद आरोपी द्वारा लगातार शेष ₹7,500 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। शिकायत के सत्यापन के पश्चात एसवी एवं एसीबी उपकेन्द्र पलवल की टीम ने आज योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी को गांव मंडौरी में ही शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

सतर्कता ब्यूरो फरीदाबाद रेंज के पुलिस अधीक्षक अनिल यादव ने बताया कि बरामद राशि और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया गया है। मामले की जांच जारी है और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold
WhatsApp Image 2026-01-08 at 4.14.20 PM.jpeg

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.