Haryana BPL Card: हरियाणा सरकार की कार्रवाई के डर से लगभग 4 लाख परिवार खुद ही बीपीएल श्रेणी से बाहर हो गए हैं। हरियाणा में अब बीपीएल परिवारों का आंकड़ा 48 लाख 5 हजार 547 रह गया है। Family Id में इनकम सही करवाने की वजह से यह आंकड़ा गिर रहा है।
प्रदेश सरकार गरीबी रेखा से नीचे के फर्जी कार्ड धारकों को चेतावनी दी थी कि वह खुद ही बाहर हो जाएं। सरकार ने इसके लिए 20 अप्रैल तक का समय दिया था। सरकार की इस चेतावनी का असर साफ दिख रहा है।
सरकार के आंकड़ों के अनुसार जुलाई महीने में बीपीएल परिवारों की संख्या 3 लाख 90 हजार 833 घट जायेगी। 30 मार्च को बीपीएल परिवारों की संख्या 51 लाख 96 हजार 380थी। अब यह कम होकर 48 लाख 5 हजार 547 रह गई है।
एक महीने में सबसे ज्यादा BPL परिवार सिरसा में घटे
30 मार्च से 1 जुलाई के बीच हरियाणा में जो 3 लाख 90 हजार 833 परिवार कम हुए हैं। उनमें सबसे ज्यादा 29 हजार 652 परिवार सिरसा के हैं। वहीं गुरुग्राम में 26 हजार 559 परिवार और तीसरे नंबर पर करनाल में 23 हजार 35 बीपीएल परिवार घटे हैं। चरखी दादरी में सबसे कम 8 हजार 93 BPL परिवार घटे हैं।
सरकार ने दी थी चेतावनी, जिसका दिख रहा असर
हरियाणा सरकार ने बीपीएल परिवारों को मैसेज कर 20 अप्रैल तक फर्जी कार्ड सरेंडर करने का समय दिया था। इसमें कहा गया कि खुद ही फैमिली आईडी में अपना सही विवरण दर्ज कराएं और बीपीएल लिस्ट से बाहरचले जाएं वरना उठाए गए फायदे की वसूली होगी और कानूनी कार्रवाई भी होगी।