Loading...

Haryana Double Dekar Bus: हरियाणा के इस शहर में दौड़ेगी डबल डेकर बसें, फटाफट करें चेक

Haryana Double Dekar Bus: Double decker buses will run in this city of Haryana, check quickly

Haryana Double Dekar Bus: मुंबई व अन्य देशों की तर्ज पर अंबाला में भी ओपन व डबल डेकर बसें चलाने की योजना बनाई गई है। जो पर्यटकों को शहीद स्मारक, विज्ञान केंद्र, बैंक स्क्वायर, रानी का तालाब होते हुए सुभाष पार्क तक ले जाएंगी। इस बारे में हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहर तभी तरक्की करता है, जब बाहर से लोग इसे देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि अंबाला छावनी में ओपन व डबल डेकर बसें चलाने की योजना है। इससे लोगों को शहर की खूबसूरती को देखने का बेहतर अवसर मिलेगा।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

सुभाष पार्क अंबाला ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी आकर्षण का केंद्र बन गया है, जहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। विज ने कमेटी के सदस्यों व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए टॉय ट्रेन व हॉट एयर बैलून चलाने की सुविधा शुरू की जाए।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों को भी इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए, क्योंकि इनके शुरू होने से पार्क में बच्चों व लोगों का मनोरंजन और बढ़ जाएगा। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निर्देश दिए कि सुभाष पार्क में इस समय बहुत सारे फूल और पौधे लगे हुए हैं जो आकर्षण का केंद्र हैं। लेकिन फूलों की संख्या और बढ़ाई जाए ताकि पार्क हर समय खिला हुआ दिखे। इसके साथ ही सुभाष पार्क की झील को साफ रखने और उसमें मछलियां डालने के निर्देश दिए गए हैं।

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.