Loading...

Solar: हरियाणा सरकार द्वारा 75% अनुदान पर दिए जा रहे सोलर पंप, 29 दिसंबर तक करें आवेदन

Solar: हरियाणा सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत राज्य के किसानों से सोलर पंप लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने बताया कि किसान 29 दिसंबर 2025 तक हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल hareda.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

योजना के तहत किसान 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी क्षमता के सोलर पंप 75 प्रतिशत अनुदान पर लगवा सकते हैं। बिजली आधारित कनेक्शन (UHBVN/DHBVN) वाले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते वे अपना मौजूदा बिजली कनेक्शन surrender करें। लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय और भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

चयनित किसान pmkusum.hareda.gov.in पोर्टल पर सूचीबद्ध कंपनियों में से किसी एक का चयन कर अपना लाभार्थी अंश जमा करवा सकेंगे। किसान अपने खेत के आकार, पानी के स्तर और आवश्यकता के अनुसार उचित पंप श्रेणी चुन सकते हैं। खेत में केवल बोर की व्यवस्था किसान को करनी होगी, जबकि पंप की स्थापना कंपनी द्वारा की जाएगी।

इसके साथ ही प्रतीक्षा सूची में शामिल पुराने आवेदकों को विकल्प दिया गया है कि वे अपनी फैमिली आईडी का उपयोग कर नई उपलब्ध 12 श्रेणियों में से किसी सोलर पंप के लिए पुनः आवेदन कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को दोबारा लाभार्थी अंश जमा नहीं करना होगा, क्योंकि उनकी पूर्व में जमा राशि विभाग के पास सुरक्षित है।
यदि कोई आवेदक निर्धारित समय में नया आवेदन नहीं करता और उसका चयन नहीं हो पाता, तो उसकी जमा राशि वापस कर दी जाएगी।

Kal ka Mosam: हरियाणा में इस दिन होगी बरसात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम?

किसान अधिक जानकारी के लिए www.hareda.gov.in पर जाएं या रेवाड़ी लघु सचिवालय स्थित अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, कमरा नंबर 205 में संपर्क कर सकते हैं।

 

Haryana News: हरियााणा के जींद में ASI सस्पेंड, विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.