Loading...

Haryana Jail Jobs: हरियाणा जेल विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, फटाफट करें आवेदन

Haryana Jail Jobs: हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। हरियाणा जेल विभाग की ओर से विभिन्न जेलों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वह इंटरव्यू के लिए जा सकते है।

Haryana Jail Vacancy 2025

Post Name Counselor / Social Worker / Psychologist Worker,Peer Teacher, Nurse/Ward boy, Project Coordinator

Vacancies 15

Important Dates
इन पदों पर आवेदन 24 अप्रैल से शुरु हो चुके हैं।

Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में लगी आग, चेक करें लेटेस्ट प्राइस

इन पदों के लिए इंटरव्यू 15 मई 2025 सुबह 9 बजे शुरु होंगे।

Education Qualification
कॉउंसलर/ सोशल वर्कर/ साइकोलॉजीस्ट वर्कर/कम्युनिटी वर्कर- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 3 साल का एक्सपीरिएंस होना चाहिए। आवेदक के पास NISD से डी एडिक्शन काउंसलिंग में 3 महीने का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए तथा उम्मीदावर को इंग्लिश में क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

सहकर्मी शिक्षक: आवेदक साक्षर होने चाहिए तथा 1- 2 वर्ष के परहेज सहित एक्स ड्रग यूजर हो।

नर्स/ वार्ड बॉय: ए.एन.एम प्रमाण पत्र तथा मान्यता प्राप्त सरकारी चिकित्सा संस्थान द्वारा प्रशिक्षित हो। वार्ड ब्वाय के लिए 8वीं कक्षा पास अधिमानतः ऐसे केन्द्रो में अनुभव होना चाहिए। IRCA में नियुक्त वार्ड ब्वाय NIS डी द्वारा प्रशिक्षित अवश्य होना चाहिये।

प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर: स्नातक पास तथा सम्बन्धित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव तथा कम्प्यूटर का कार्य संबंधी ज्ञान.

Haryana Weather Update: हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम, देखें मौसम पूर्वानुमान

Application Fee
यह भर्तियां निशुल्क की जाएंगी।

Age Limit
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल होनी चाहिए। वहीं आवेदक की अधिकतम 42 साल होनी चाहिए।

Vacancy Details
सहकर्मी अध्यापक: 04
नर्स/वार्ड बॉय: 01
कॉउंसलर/ सोशल वर्कर/ साइकोलॉजीस्ट वर्कर/कम्युनिटी वर्कर: 08
प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर: 02

How to Apply
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को भेजने की आवश्यकता नहीं है।
उम्मीदवार सीधा इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं।
इंटरव्यू के लिए जाते समय अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाने होंगे।
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवार अपने जिले की संबंधित जेल में जा सकते हैं।

Selection Process
उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित आधार पर होगा।

Toll Tax: हरियाणा में बिना टोल प्लाजा पर रूके कटेगा Toll Tax, लंबी लाइनों से मिलेगा छुटकारा

1. इंटरव्यू

2. मेडिकल परीक्षा

3. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.