Haryana Jobs: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब हर एक युवा जो सरकारी नौकरी करने का इच्छुक है उनके लिए प्रदेश सरकार नई भर्ती लेकर आई है। HSSC ने बीते दिन विज्ञापन जारी कर ग्रुप-C के 3,112 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने शुक्रवार को X पर पोस्ट कर कहा कि विज्ञापन संख्या 02/2026 के तहत ग्रुप C के विभिन्न पदों और 03/2026 के तहत स्टेनो पद हेतु विज्ञापन जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थी कुल 3112 पदों पर अपना आवेदन 02 फरवरी 2026 से लेकर 15 फरवरी 2026 रात 11.59 बजे तक दे सकते हैं। Recruitment for 3112 Group C posts
मिली जानकारी के अनुसार, बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। आयोग ने कहा है कि विज्ञापन संख्या 04-2024, 08-2024, 09/2024 एवं 11-2024 के तहत पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को इस विज्ञापन के लिए नया आवेदन करना होगा। Recruitment for 3112 Group C posts
महत्वपूर्ण तिथियां
अधिसूचना जारी होने की तिथि: 09 जनवरी 2026
ऑनलाइन आवेदन शुरू:02 फरवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथि:15 फरवरी 2026 (रात 11:59बजे तक)
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि : बाद में घोषित की जाएगी
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
रिक्त पदों का विवरण
बता दें, इस भर्ती में कुल 3112पद शामिल हैं, जो विभिन्न श्रेणियों में वितरित हैं। मुख्य रूप से ग्रुप सी के पदों के लिए विज्ञापन संख्या 02/2026और स्टेनोग्राफर पदों के लिए 03/2026 जारी किया गया है।
फॉरेस्टर पद : 12वीं पास (साइंस/आर्ट/कॉमर्स) और शारीरिक मानक
ड्राफ्ट्समैन (सिविल) पद: मैट्रिक के साथ सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा
फिटर पद:मैट्रिक के साथ फिटर ट्रेड में ITI या मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल ट्रेड में डिप्लोमा
स्टेनोग्राफर पद:संबंधित योग्यता और अनुभव के साथ ग्रेजुएट/डिप्लोमा
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर पद:मैट्रिक के साथ ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल में 3 वर्षीय डिप्लोमा, ड्राइविंग लाइसेंस और 1 साल का अनुभव
ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) पद: मैट्रिक के साथ संबंधित इंजीनियरिंग में 3वर्षीय डिप्लोमा या 2 वर्षीय सर्टिफिकेट
पदों का विस्तृत वर्गीकरण, आयु सीमा और आवश्यक योग्यताएं अधिसूचना के एपेंडिक्स ए में उपलब्ध हैं। ये पद हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों में उपलब्ध हैं।
पात्रता मानदंड
1. राष्ट्रीयता:उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए। हरियाणा निवासियों को प्राथमिकता और आरक्षण के लाभ मिलेंगे।
2. आयु सीमा: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
3. शैक्षणिक योग्यता: पद के अनुसार अलग-अलग, जैसे मैट्रिक, 12वीं, ITI, डिप्लोमा या ग्रेजुएशन। विस्तृत जानकारी अधिसूचना में दी गई है।
4. CET आवश्यकता: उम्मीदवारों को हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रुप सी में योग्य होना अनिवार्य है। CET स्कोर की वैधता आमतौर पर तीन वर्ष तक होती है।
कैसे करें आवेदन?
1. आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगा। उम्मीदवारों को HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in या CET फेज-2 पोर्टल adv032026.hryssc.com पर जाकर आवेदन करना होगा।
2. इसके बाद CET रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करें।
3. फिर अपनी सारी डिटेल्स भरें।
4. आवश्यक दस्तावेज (फोटो, हस्ताक्षर, प्रमाण पत्र, आधार आदि) अपलोड करें।
5. फॉर्म की समीक्षा करें और सबमिट करें।
6. आखिर में आवेदन की प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
चयन प्रक्रिया
1. CET स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग।
2. मुख्य परीक्षा (ऑफलाइन, ओएमआर आधारित)।
3. कौशल/ट्रेड टेस्ट (पद के अनुसार)।
4. दस्तावेज सत्यापन।
5. चिकित्सा परीक्षण (यदि आवश्यक)।
6. अंतिम मेरिट लिस्ट और नियुक्ति।