Haryana News: हरियाणा में यूट्यूबर के बाद अब डॉक्टर पर भी देशद्रोह का केस चलेगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की थी। सोमवार को डॉक्टर की जमानत याचिका पर फेतेहाबाद में जूनियर डिवीजन के सिविल जज जोगेंद्र जांगड़ा ने सुनवाई की। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर पर धारा 152 भी लगाने के निर्देश दिए।
कल डॉक्टर को हिसार जेल प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सीजेएम सूयशा जावा की कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उसके रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस डॉक्टर को रिमांड पर लेक पूछताछ करेगी। उसके बैंक अकाउंट की जांच भी करेगी। साथ ही उसकी कॉल डिटेल भी जांची जाएगी। ताकि पता लगाया जा सके कि उसके संपर्क में कौन-कौन रहा है।
फतेहाबाद बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष जगदीश राय शर्मा, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा और मंडल उपाध्यक्ष परमजीत बेनीवाल ने 14 मई को हड्डी रोग विशेषज्ञ मुश्ताक अहमद उर्फ डॉ. ताज मोहम्मद के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस ने धारा 197(1) डी के तहत केस दर्ज किया था।
डॉक्टर को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हिसार जेल भेजा हुआ है।