Haryana News: हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने कुख्यात गैंगस्टर अमन भैंसवाल को अरेस्ट किया है। बताया जा रहा है कि अमन भैंसवाल भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ था। उस पर हरियाणा के अलावा पंजाब और दिल्ली में संगीन धाराओं में कई मामला दर्ज है।
जानकारी के मुताबिक, अमन भैंसवाल ने 2 साल पहले गोहाना में मातू राम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करके 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। जिसके बाद आरोपी फर्जी पासपोर्ट के जरिए अमेरिका में भाग गया था। इसके बाद आरोपी के खिलाफ इंटरपोल ने खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया।
वहां अमेरिकी एजेंसियों ने अमन को पकड़ लिया और उसे डिपोर्ट कर दिया गया। बुधवार सुबह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर जैसे ही अमन की फ्लाइट लैंड हुई, एसटीएफ़ ने उसे हिरासत में ले लिया। एसटीएफ अधिकारी दोपहर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दे सकते हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने की थी फायरिंग
बता दें कि गोहाना में पुरानी अनाज मंडी के पास मातू राम हलवाई की दुकान है। करीब दो साल बाइक पर सवार होकर बदमाश यहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं इस फायरिंग में दूधिया घायल हो गया था।