Loading...

Haryana News: ‘Arvind Kejriwal को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, मैंने भी इस सबका सामना किया है…’; रॉबर्ट वाड्रा का दिल्ली CM को सलाह

Haryana News: 'Kejriwal को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, मैंने भी इस सबका सामना किया है...'; रॉबर्ट वाड्रा का दिल्ली CM को सलाह

Arvind Kejriwal Arrest: अखिल भारतीय Congress कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा शुक्रवार को पंचकुला पहुंचे। धार्मिक यात्रा के तहत उन्होंने पंचकुला के श्री माता मनसा देवी मंदिर में देवी मां के चरणों में शीश झुकाया और आशीर्वाद लिया. इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा पंचकुला स्थित गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब पहुंचे और माथा टेका.

Kejriwal को 9 बार समन मिला था: रॉबर्ट वाड्रा

पत्रकारों से बात करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि BJP की नियत हमेशा खराब रही है. हालांकि, Arvind Kejriwal को भी ED के सामने पेश होना चाहिए था. दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal को प्रवर्तन निदेशालय ने 9 बार तलब किया, उन्हें सामने आकर अपना पक्ष रखना चाहिए था.

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों की बल्ले-बल्ले, सड़कों पर दौड़ेंगी अब ई-बसें

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा- इस मामले में राजनीतिक रंग है

अगर Arvind Kejriwal सही हैं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, उन्हें सही जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने भी ये सब झेला है. जब भी मुझे ED से समन मिलता था, मैं हाजिर हो जाता था और समय से पहले पहुंच जाता था. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वह जितनी बार बुलाएं, जांच एजेंसी को वहां पहुंचना चाहिए. अगर वह गलत नहीं हैं तो ED द्वारा पूछे गए सवालों का सही जवाब दें, लेकिन इस मामले में राजनीतिक रंग है.

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि जब से BJP सत्ता में आई है, एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. Congress के खाते सीज करने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि ये BJP का दूसरी पार्टियों को परेशान करने का तरीका है. राहुल, प्रियंका और अन्य विपक्षी दल आगे बढ़ेंगे, चाहे उनके रास्ते में कोई भी बाधा आए। जनता की आवाज उठाएंगे. रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि देश में सेक्युलर सरकार होनी चाहिए. सरकार ठीक से चलनी चाहिए.

IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इन IPS अफसरों का ट्रांसफर

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.