Loading...

Haryana News: हरियाणा में सीएम के OSD गजेंद्र फोगाट को लेकर बड़ा खुलासा, जानें पूरा मामला

Haryana News: आरटीआई से खुलासा करते हुए आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ओएसडी (स्पेशल पब्लिसिटी ) गजेंद्र फोगाट पिछ्ले सात महीने से अवैध रूप से नियुक्त हैं । बिना सेवा विस्तार हर महीने एक लाख रुपये वेतन, भत्ते,कार,कोठी व स्टाफ की सुविधा ले रहे हैं ।

कपूर ने मुख्यमंत्री से इस ओएसडी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करते हुए बताया कि सूचना, लोक सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के उप सचिव एवं राज्य जन सूचना अधिकारी ने उन्हें आरटीआई मे यह सब चौंकाने वाली सूचना दी हैँ ।
कपूर ने बताया कि 01 अक्टूबर 2021 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गजेंद्र फोगाट को अपने ओएसडी (स्पेशल पब्लिसिटी) के पद पर नियुक्त किया था । नियुक्ति पत्र की शर्तों के अनुसार यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए थी ।

Haryana News: हरियाणा में स्कूली छुट्टियों के बाद बदला मिड डे मील का स्वाद, अब थाली में परोसों जाएंगे स्वादिष्ट व्यंजन

इन सेवा शर्तों के अनुसार सरकार इस अवधि को घटा भी सकती थी व सेवा विस्तार भी कर सकती थी । हर वर्ष सालाना कार्यकाल पूरा होने पर सरकार लगातार हर वर्ष इनको सेवा विस्तार देती रही । गत 04 अक्टूबर 2023 को आखिरी सेवा विस्तार एक वर्ष के लिए दिया जो कि 04 अक्टूबर 2024 को खत्म हो गया ।

नियमानुसार सेवा विस्तार किया जाना जरूरी था । लेकिन फोगाट का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद पिछले सात महीने से गैर कानूनी ढंग से सीएम नायब सिंह सैनी के ओएसडी (स्पेशल पब्लिसिटी )के पद पर नियुक्त हैं ।

Haryana News: हरियाणा की इस नदी में निकलता है सोना, रेत छानकर लोग निकालते हैं Gold

हर माह एक लाख रुपये वेतन,40,000/- प्रति माह कोठी का किराया, 50 हज़ार किलो मीटर प्रति माह गाड़ी का किराया 18 रुपये प्रति किलोमीटर के रेट से ले रहे हैं । इसके इलावा तमाम अन्य सुविधायें स्टाफ व टीए /डीए भी दिया जा रहा है ।

कपूर ने फोगाट को तत्काल पद से हटाने व बिना सेवा विस्तार लिया गया वेतन,भत्ते, हॉउस रेंट अलाउंस,वाहन खर्च आदि उनसे वसूल करने की मांग की है ।

Haryana News: हरियाणा वालों के लिए Good News, अब एक क्लिक में मिलेगी बड़ी योजनाओं की डिटेल

Related posts

must read

Election ad

Start typing to see posts you are looking for.