Haryana News: हरियाणा के चरखी दादरी में सिविल अस्पताल के मरीजों और डॉक्टरों के लिए खुशखबरी है। यहां अस्पताल की छत पर नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के सहयोग से अब 174 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाया गया है। जिसकी मदद से अस्पताल में खपत से ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा। जिससे न केवल अस्पताल में बिजली समस्या पूरी तरह से खत्म होगी बल्कि स्वास्थ्य विभाग बिजली निगम को बिजली बेच कर मुनाफा भी कमा सकेगा। कमाएगा।
दरअसल, चरखी दादरी के सिविल अस्पताल को लगातार बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। हॉट लाइन से जुड़ा होने के बावजूद यहां लगने वाले कटों की वजह से डॉक्टर्स और मरीजों दोनों ही परेशान थे। बीते दिनों अस्पताल में मोबाइल टॉर्च में इलाज करते हुए के एक विडियो भी वायरल हुआ है। लेकिन, अब इन सब समस्याओं से निजात मिलने वाली है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने एनटीपीसी झाड़ली से संपर्क कर सोलर पैनल लगवा लिया है। इसमें सीएसआर फंड से करीब एक करोड़ रुपए की लागत से 174 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगाया गया है।
खबरों की मानें, तो सोलर पैनल लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और आने वाले 15 से 20 दिनों में यह शुरू हो जाएगा। जिसके बाद बिजली को लेकर सिविल अस्पताल पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो जाएगा और उसे बिजली विभाग से बिजली लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।