Haryana News: हरियाणा के रेवाड़ी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां सोमवार सुबह घर में घुसकर फौजी के पिता की हत्या कर दी गई।
सुबह वह अपने बेटे को बस स्टैंड छोड़कर घर लौटा था। बदमाश बस स्टैंड से ही उसका पीछा करते हुए घर में घुस गए और गोली मार दी।
घायल को रेवाड़ी के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी आशा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।