Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए अच्छी खबर है। सरकारी स्कूलों में किचन गार्डन की तर्ज पर पोषण वाटिकाएं तैयार की जाएगी। इसमें बच्चों को हरी सब्जियों के साथ फलों का भी स्वाद चखने को मिलेगा।
जिन स्कूलों के पास आधा एकड़ या इससे ज्यादा जमीन खाली है, वहां पर अमरूद, चीकू, आम, पपीता, अनार, अंगूर , ड्रेगन फ्रूट, नीम, तुलसी और हरी सब्जियों के पौधे लगाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सभी जिलों में एक-एक स्कूल का चयन किया जा रहा है।
मौलिक शिक्षा निदेशक की तरफ से सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अपने जिले में किसी एक सरकारी स्कूल का चयन करने के लिए कहा गया है। जहां पर आधा या इससे ज्यादा जमीन उपलब्ध हो।
पोषण वाटिका में फलदार पौधे लगाने के साथ ही बच्चों को उनकी देखरेख के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। फलदार पौधों के पेड़ों में परिवर्तित होने के बाद स्टूडेंट्स को मिड-डे मी के साथ फल भी उपलब्ध कराए जा सकेंगे।